मुख्य विकास अधिकारी, बाराबंकी के द्वारा पैथालॉजी, एस०एन०सी०यू०, लेबर रूम एवं अन्य वार्डों तथा रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया गया एवं खाने की गुणवत्ता की जांच की गयी तथा गुणवत्ता को और बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये। रैन बसेरा में तीमारदारों की व्यवस्था हेतु पंखें आरै बढ़ाये जाने तथा चिकित्सालय की साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये। मरीजो को बाहर की दवा न लिखे जाने के भी सख्त निर्देश देते हुए मरीजो की देखभाल एवं उपचार हेतु और सुधार लाये जाने के निर्देश दिये गये। चिकित्सालय में तीमारदारों के उपयोग हेतु स्थापित बाथरूम जोकि जमीन की सतह के बराबर है एवं टैंक नीचे होने के कारण उपयोग में नही लाया जा रहा है, उसे ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान भी मरीज उनके तीमारदार द्वारा किसी प्रकार की कोई अव्यवस्थाओं का जीकर नहीं की गयी। तीमारदारों के बैठने के लिए मुख्य विकास अधिकारी, बाराबंकी के द्वारा समुचित व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया.
निरीक्षण के दौरान एक ही लिफ्ट काम करते हुए पाया गया और दूसरा खराब पाया गया है जिसे ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
।