इटावा-इकदिल पुलिस द्वारा ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी करने वाले 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया
ट्रॉली चोरी करने में प्रयुक्त सोनालिका ट्रैक्टर, 01 अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस तथा 01अवैध चाकू बरामद किया गया

वादी प्रेमकिशोर पुत्र रामनाथ निवासी बसन्त विहार, इकदिल द्वारा थाना इकदिल पर सूचना दी गयी कि घर के सामने खडी ट्रैक्टर की ट्रॉली को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है । सूचना के आधार पर तत्काल थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 302/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना इकदिल पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि थाना इकदिल क्षेत्रांतर्गत बसंत विहार से ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी करने वाले अभियुक्त उसे बेचने हेतु नगला प्रान जाने वाले तिराहे पर कही जाने की फिराक में खडे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना इकदिल पुलिस टीम द्वारा नगला प्रान तिराहे के पास से 02 अभियुक्तों को ट्रॉली चोरी करने में प्रयुक्त ट्रैक्टर व चोरी की गयी ट्रॉली सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 चाकू बरामद किया गया ।

उक्त सरहानीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000/- रुपये से पुरस्कृत किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here