संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

राम नगर/बाराबंकी/पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा में आए दिन शिव भक्तों की बड़ी भीड़ कई जिलों से आती रहती हैभीड।जालौन, हमीरपुर, झांसी, उरई, कानपुर, रायबरेली, लखनऊ, गोंडा बलरामपुर आदि जिलों से भूत भावन भोलेनाथ के दरबार में सावन मेला के उपलक्ष्य में शिव भक्त जलाभिषेक करने के लिए उतावले हो रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि सावन मेला महादेवा जिला पंचायत बैरिकेटिंग के ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं। शासन प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान। बताते चले की शिव भक्तों के लिए जो बैरिकेडिंग लगाई गई है। जनता का कहना है कि आखिर ऐसी कौन सी बात है। जो एक ही ठेकेदार को जिला पंचायत से बैरिकेडिंग लगाने के लिए ठेका दिया जाता है या सोचनीय विषय है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब से ठेकेदार को ठेका मिला तब से पुरानी जालियां बैरिकेडिंग में लगाई जाती हैं। इस पुरानी जालियों में कई शिव भक्त चोटिल हो चुके हैं। लोगों का कहना है की जाली के ऊपर जो नुकिले किल टाइप के आकार लगे हैं वह कई शिव भक्तों के हाथ पैरों में लग चुके हैं। जबकि जनता का कहना है की ऊपर से आधे बैरिकेडिंग में पट्टियां बंधी हुई है। और आधे में वैसे ही काम चलाया जाता है। और जनता का यह भी कहना है की मेला प्रभारी की घोर लापरवाही, आए दिन मंदिर गेट के सामने लगती रहती है जान ग्राम वासियों को आने-जाने में होती है दिक्कत। अगर में गेट पर किसी की ड्यूटी लगा दी जाए तो प्रतिदिन मंदिर के गेट के सामने जाम ना लगे। क्षेत्र के ग्राम वासियों को आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here