रामनगर बाराबंकी। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी ने गांव-गांव जनसंपर्क तेज कर दिया है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव के संयोजन में ब्लॉक सूरतगंज इलाके के नंदऊपारा में एक जनसंपर्क सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंची बतौर मुख्य अतिथि भाजपा उम्मीदवार राजरानी रावत का महासभा परिवार के साथ ग्रामीणों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में बोलते हुए राजरानी रावत ने कहा कि मौजूदा केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार महिलाओ, किसानो, मजदूरों, कमजोरो,दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की सच्ची हितैषी है यह किसी से छुपा नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि देश में हो या प्रदेश में आज महिलाओं की अस्मत सुरक्षित है उनके सुहाग सुरक्षित है पहले लोग सीमा पर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जाते थे उन पर थूका जाता था उन्हें गालियां दी जाती थी परंतु आज मोदी के नेतृत्व में आसपास के मुल्कों में मोदी के नाम का डंका बजता है। सड़क,सुरक्षा,स्वास्थ्य और शिक्षा मजबूत हुई है। आगे उन्होंने कहा कि आने वाली 20 मई को कमल वाला बटन दबाकर देश के प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत कीजिए जब देश मजबूत हाथों में होगा वह देशवासियों को किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। कार्यक्रम आयोजक महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायत सदस्यों को सम्मान देने का काम यदि किसी पार्टी ने किया तो भारतीय जनता पार्टी ने ही किया योगी जी ने सदस्यों को प्रतिमाह 100 रुपए प्रति माह मासिक भत्ता और दुर्घटना रस 2 लाख रुपए देने का काम किया है। जो बहुत ही सराहनीय है इसलिए आप सभी एकजुट होकर कमल का बटन दबाए जिस देश को कमाल का प्रधानमंत्री मिले। कार्यक्रम को सूरतगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कुंवर आशीष सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण, वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुशरण लोधी,डीडीसी ललित वर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील वर्मा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह आदि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन महासभा प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह सरल ने किया।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शिव गोविंद अवस्थी,भाजपा सूरतगंज मंडल मंत्री राजीव शुक्ला राजू,महासभा मीडिया प्रभारी पी.एन. सिंह,पूर्व प्रधान राजकुमार अवस्थी,बिलखिया प्रधान,टिर्रू सिंह,पंकज सिंह,प्रधान नीरज पांडेय,रामनारायण सिंह,भीष्म सिंह,चंद्रकेत सिंह, राम प्रताप सिंह,प्रेम सिंह बाबा,बाबा ओम प्रकाश दास,प्रमोद सिंह,लल्ला सिंह,बीडीसी जगदीश सिंह,मोहम्मद कय्यूम,पूर्व बीडीसी बूधड सिंह,अमित सिंह,देशराज यादव,बाबू गुप्ता,गौरीशंकर पाल, शिवनायक सिंह,लालबाबू, कौशल्या सिंह, सुधा सिंह,आशा सिंह, अनीता सिंह,प्रीति सिंह,सुदामा गुप्ता,चांदनी मौर्य,संजीदा सहित महासभा व ग्रा
म पंचायत के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। वहीं भाजपा उम्मीदवार राजरानी रावत ने इलाके के जफरपुर,मीरामऊ,बोदामऊ, तेलवाय,महमूदपुर,सुल्तानापुर बुढ़गौरा, गौराचक,कंद्रवल, मौसंडी,बिलखिया, मौसंडी और जफरपुर
आदि गांवों में भी जनसंपर्क कर वोट मांगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here