— नौटंकी में जोकर का रोल निभाने वाला बना उगाही वाला पत्रकार

— पत्रकारिता को कलंकित करने में एक लगा तथाकथित जोकर

फतेहपुर – जनपद में एक पत्रकार ऐसा भी है जो पत्रकारिता के नाम पर कलंक साबित होता जा रहा है इस पत्रकार द्वारा केवल पत्रकारिता इसलिए ज्वाइन की गई कि दूसरे लोगों को ब्लैकमेल करके कम समय में अधिक से अधिक रुपया कमाया जा सके ,इसलिए इस जोकर पत्रकार द्वारा भांग की दुकान,स्कूल , हॉस्पिटल व मेडिकल स्टोरों को निशाना बनाते हुए अक्सर खबरों को किसी के द्वारा लिखवाकर सोशल मीडिया के ग्रुपों में वायरल किया जाने लगा,जिससे इनके संचालकों द्वारा इस व्यक्ति से मिलकर इसका महीना बांधने का कार्य किया जा सके ,वही आपको बतादे कि यह व्यक्ति पहले गांव में होने वाली नौटंकी में कलाकार अर्थात बंदर के रूप में कार्य करता था और किसी के बताने के बाद पत्रकारिता को बदनाम करने के लिए इसके द्वारा पत्रकारिता का चोला ओढ़ लिया गया जिसके बाद यह व्यक्ति कोटेदार, हॉस्पिटल , भांग की दुकानों व मेडिकल स्टोर में जाकर फर्जी वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करने का कार्य शुरू कर दिया इस व्यक्ति द्वारा इतना ब्लैकमेलिंग का कार्य किया गया कि जनता भी इसे त्राहि मां रही है वही इस व्यक्ति की बात बता दे कि इस व्यक्ति द्वारा एक महिला को बिना शादी किए हुए अदौली पुलिया के पास एक किराए के मकान में रखने की बात भी सामने आई है वहीं अगर बात करें पत्रकारता की तो पत्रकारिता का ज्ञान भी नहीं है इस व्यक्ति को और साथ ही साथ इस व्यक्ति का राधा नगर थाने में 151 का चलन भी हो चुका है इसके बाद भी इस व्यक्ति द्वारा राधा नगर थाने में कार्य कर रहे थाना अध्यक्ष को अपने मन अनुसार कार्य करने का दावा भी डाला जाता है लेकिन इस निर्लज पत्रकार को क्या कहें यह कथा कथित पत्रकार पत्रकारिता समाज को कलंकित करने में लगा हुआ है अगर कोई व्यक्ति इसको समझाने की कोशिश भी करता है तो धमकी देता है कि जिस महिला को अपने पास है रखा हुआ है उससे यह फर्जी व गम्भीर धाराओं में उसको फसवा देगा, ऐसे तथाकथित पत्रकारों का निर्णय तभी सामने आ सकेगा जब नवागंत पुलिस अधीक्षक महोदय इनकी जांच करवा कर उचित कार्रवाई करने की कार्रवाई की करेंगे क्योंकि इन लोगों द्वारा जिस जिस प्रकार पत्रकारिता को बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है केवल ऐसे लोगों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई करना ही एक मात्र उदाहरण होगा समाज के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here