फतेहपुर बाराबंकी : प्रदेश सरकार द्वारा लागू सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गुरुवार को साईं पी जी कॉलेज में सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ जिसमें 125 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे, ये आयोजन आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर बेलहरा रोड स्थित साईं पी जी कॉलेज में हुआ ।

विदित कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक साकेंन्द्र प्रताप वर्मा ने कहां मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सनातन धर्म की पहचान माने जाते हैँ सर्व समाज के सामान व्यक्तियों को सुविधा दिलाने कार्य बी जे पी सरकार ने किया है,पात्र लोगों को आवास के साथ, सामूहिक विवाह कराकर प्रदेश सरकार ने सहायता देने का कार्य किया है, सरकार द्वारा दी गयी पेनतीस हज़ार की धनराशि का चेक,तथा घर ग्रस्ती के सामान के लिये कुल इक्कावन हज़ार दिये जाते हैँ जिससे वैवाहित जीवन की शुरुआत की जा सके, विवाह कार्यक्रम में फतेहपुर ब्लाक से 50 जोड़े, सूरत गंज ब्लाक से 21 जोड़े, निन्दुरा ब्लाक से 41 जोड़े, तथा नगर पंचायत से 13 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ । जिसमें तीन मुस्लिम जोडों की भी शादी हुई उनका निकाह मुस्लिम रीती रीवाज़ से हुआ मौलवी द्वारा निकाह पढ़ाया गया सभी जोड़ों को को कुर्सी विधायक साकेंन्द्र प्रताप वर्मा ने प्रमाण पत्र वितरण किये कार्यक्रम का संचालक अंशुमान मिश्रा ने किया और साईं डिग्री के प्रबंधक विपिन सिंह राठौर ने सभी आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया,विवाह सूत्र में बंधे नव विवाहित जोड़ों के लिये नव जीवन की मंगल कामना की इस अवसर भाजपा जिला महामंत्री शील रत्न मिहिर, उदासीन आश्रम संगत फतेहपुर बाबा हेमंत दास, गिरधर गोपाल गुप्ता, अनुपम निगम सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here