फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत रामपुर थरियाँव स्थित मां शीतला धाम मंदिर में सुबह से ही मां शारदा देवी मैहर जाने के लिए भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पडी। भक्तों ने मां शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर मां शारदा धाम मैहर के लिए रवाना हो हुए।
विगत 18 वर्षों से चल रही मैहर पदयात्रा आज सुबह से ही मां शारदा देवी दर्शन में जाने वाले भक्तों की भीड़ शीतला धाम मंदिर में उमड़ पड़ी और भक्तों ने मां शीतला की पूजन अर्चना करके दोपहर में डीजे के साथ मैहर धाम की पदयात्रा रवाना हो पाई।
थरियांव कस्बा आकर जी.टी .रोड स्थित प्रेम स्वीट हाउस आकर राम प्रकाश मोदनवाल द्वारा आयोजित भंडारे में हल्वा व कढ़ी चावल का प्रसाद खाया। वही समाजसेवी भोला अनाड़ी द्वारा शीतल जल की व्यवस्था कर पद यात्रियों की प्यास बुझाई। पदयात्रा के संचालक अनिल कुमार गुप्ता भक्तों को रास्ते में चलने के गुण बताएं वह सावधानीपूर्वक यात्रा करने की बात कही। मां शीतला धाम मंदिर में कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। पदयात्रा जाने ओवाले श्रद्धालुओं के घर से विदाई देने के लिए माताएं बहने व बड़े बुजुर्गो ने बड़े हर्षो उल्लास के साथ श्रद्धालुओ को विदा किया। 7 दिन की कठिन पैदल यात्रा कर नवरात्रि के प्रथम दिन मैहर माता धाम में सभी श्रद्धालु दर्शन करेंगे।