कस्बा की गलियों मे स्कूटी रैली से भ्रमण कर जन जन से की अपील पहले मतदाता फिर जल पान की रैली में ज्योती कनौजिया, अनुपमा राय,विजयरत्तना,ब्लाक संयोजक अटेवा के साथ आशासिहं बालिका इण्टर कालेज की बालिका,व शिक्षिका
तथा नगर पंचायत खागा के कर्मचारी ऐरायाॅ विकास खंड की प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका ने नगर भ्रमण कर जागरुक किया, ।