रिपोर्ट – आफताब आलम
रामनगर बाराबंकी।
यू के जी में पढ़ने वाली पाँच साल की मासूम का यौन शोषण करने वाला आरोपी उमाकान्त यादव को रामनगर पुलिस द्वारा गुरुवार देर रात थाना क्षेत्र के बिछलखा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर पर बी पी एन स्कूल के प्रबंधक के ख़िलाफ़ भी केस दर्ज किया गया है ।
बताते चलें कि बुधवार को बी पी एन स्कूल के वैन चालक उमकान्त यादव ने पाँच साल की मासूम बच्ची का यौन शोषण किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर गला दबाकर मार डालने की धमकी भी बच्ची को दी थी
जब मामले की शिकायत को लेकर परिजन स्कूल पहुँचे तब चालक वहाँ से फरार हो चुका था और परिजनों का यह भी कहना है कि प्रबंधक द्वारा उनसे अभद्रता भी की गई ।
परिजनों की शिकायत पर स्थानीय थाने पर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज करके स्कूल प्रबंधक से पूछताछ की जा रही है ।