खागा (फतेहपुर) भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाली कंपनी सीएससी ई गवर्नेंस ने आम जन मानस तक केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार की सेवाओं को सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य जनसेवा केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है। ऐसी ही विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने हेतु जनपद फतेहपुर के विजयीपुर ब्लॉक के जन सेवा केंद्र संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया।
गौरतलब है कि सीएससी ई गवर्नेंस ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, श्रम योगी मान धन योजना,श्रमिक पंजीकरण,पेंशन योजना, एनपीएस, पैन कार्ड सेवा,समस्त प्रकार की बीमा योजनाएं,बैंकिंग सेवा, ई स्टांप आदि सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।वही सीएससी के जिला प्रबंधक मनीष सिंह, प्रशांत त्रिपाठी एवम जिला समन्वयक सौरभ कुमार ने सीएससी की सारी सेवाओं के बारे में केंद्र संचालकों को प्रशिक्षण दिया। और इस कार्यशाला 30 से अधिक केंद्र संचालकों ने प्रतिभाग किया।वही जिला प्रबंधक ने बताया की ऐसी कार्यशाला जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में समय समय पर आयोजित की जायेंगी। जिससे हम और अच्छे तरीके से योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों को प्रदान कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here