संविधान रक्षक समाचार पत्र सिरौली गौसपुर ब्लॉक
संवाददाता चंद्रेश कुमार
सिरौली गौसपुर बाराबंकी लखबेड़ा बाग निवासी इंटरमीडिएट का छात्र अभय दिछित विगत 27 माह से लापता है अपने घर से करीब डेढ़ लाख रुपए नगद लेकर गायब है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है मां बाप कोतवाली से लेकर एसपी च क्कर लगा रहे हैं पुलिस गुमशुदा दर्ज करके आराम से बैठी हुई है मां बाप बेटे की गु म होने के चक्कर में परेशानियां उठा रहे हैं और खाना पीना छोड़ दिया है! पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है