संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर/थाना क्षेत्र में राशन राशन लेने गई महिला के साथ कोटेदार के पौत्र ने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने की कोशिश किया। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत के अंतर्गत एक निवासिनी लक्ष्मी देवी पत्नी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह 15 फरवरी को ऐझी गांव कोटा से राशन लेने गई थी। जिसपर कोटेदार के पौत्र सुरेंद्र सिंह पुत्र देवकुमार सिंह नशे की हालत में हांथ पकड़कर शौचालय के अंदर खींच ले गया। जहां पर सुरेंद्र ने जबरदस्ती करते हुए मेरे ब्लाउज के अंदर हाथ डाल दिया और मुंह दबा लिया। जिसपर लक्ष्मी की जान पर बनने लगी, पीड़िता के किसी तरह से मुंह खुलने पर चिल्लाने पर भीड़ के एकत्रित होने पर धमकी देते हुए भाग निकला। और कहा कि किसी से बताया तो गल्ला नहीं दूंगा और जान से तुझे और तेरे पति को मार दूंगा। जिसपर पीड़िता ने थाने में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।