अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व बड़ी में महिलाओं ने लगाए पौधे, देखभाल का लिया संकल्प

पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए एकमत होकर कार्य करना चाहिए , सेवा संकल्प के साथ सबको लगाना चाहिए एक एक पौधा : हेमलता पटेल

जिले के बहुआ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सुजानपुर में अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में महिलाओं ने वृहद व्रक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सफल बनाया जहां पर्यावरण को स्वच्छ व हरा भरा बनाए रखने हेतु नए पौधों का रोपण कर उनकी सेवा एवं देखभाल का संकल्प लिया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहीं सुजानपुर ग्राम प्रधान व बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष तथा नेशनल कांग्रेस वारियर्स की नवनियुक्त महिला प्रदेश अध्यक्ष हेमलता पटेल ने पर्यावरण के प्रति महिलाओं को जागरूक किया व अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु महिलाओं को प्रेरित करते हुऐ पौधों का वितरण किया | ग्राम पंचायत स्तर आधिकारिक तौर पर वृक्षारोपण किया गया तो वहीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की पर्यावरण के प्रति सकारात्मक पहल एवं कांग्रेस के स्व.राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत संयुक्त रुप से पौधे लगाए गए । इस दौरान अध्यक्ष हेमलता ने कहा कि प्रकृति हमारे लिए आराध्य है, प्रकृति हमारा आभूषण है। हमें पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए एकमत होकर कार्य करना चाहिए। बारिश के मौसम के चलते पौधों की ग्रोथ अच्छी प्रकार से हो सकेगी इसलिए हमारी अपील है कि एक एक वृक्ष जरुर लगाए जिससे तपती हुई गर्मी से राहत स्वच्छ हवा और पर्यावरण का संरक्षण होने से बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ सरला सिंह, राजरानी, सुमन, अंजना, रानी, प्रियंका, संयोगिता, मधू, सुधा, रेखा, रंजना सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here