किशनपुर/फतेहपुर
किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयी पुर चौकी अन्तर्गत सिलमी गढवा गाँव के समीप राम गंगा नहर की कछरा पुल पर लकडी से लदा ट्रैक्टर का सन्तुलन खो जाने से खंदक मे जा पलटने से चालक कल्लू निवासी कुम्भीपुर की दब कर दर्द नाक मौत हो गयी वही साथ में बैठे एक अन्य मजदूर बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची विजयीपुर चौकी पुलिस एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर इलाज के लिए भर्ती कराया तो वहीं चालक के परिजनों को सूचना के साथ ट्रैक्टर स्वामी टेशाही निवासी बुद्दा सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्रस्तुत किया/