बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को कौशांबी जिले के मंझनपुर स्थित सपा दफ्तर के पास बौद्ध सम्मेलन में शिकायत करने पहुंचे थे। सड़क मार्ग से वह लखनऊ से कौशांबी आ रहे थे। मंझनपुर के करनपुर चौराहे के पास सपा नेता की कार पहुंची।
इसी दौरान हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के कार के सामने आकर प्रदर्शन करने लगे। नारेबाजी कर संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद को काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। संविधान रक्षक समाचार नेवादा कौशांबी पत्रकार पंकज यादव मो 8856083505