आज दिनांक 16/12/2023 को खागा नगर नगर पंचायत में बडे हनुमानजी के मन्दिर से श्री बालाजी महाराज की सोभा यात्रा पलिस प्रशासन की कडी सुरक्षा मे निकल सोभा यात्रा पुराना बस स्टाप होते हुए किशन पुर चौराहा के आगे खागा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह और प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह जी ने फूल और माला से स्वागत किया और वही से श्री अकोदिया धाम के लिए आगे के लिए प्रस्थान किया श्री बालाजी सरकार का सवामनी हवन छप्पन भोग व विशाल भण्डारा श्री धाम अकोदिया खागा में अयोजन किया गया है सानिध्य परम पूज्य गुरुदेव श्री राकेश महाराज जी दुसरे दिन 17/12/2023को प्रातः सुबह 8बजे सुन्दर काण्ड 11बजे हवन प्रारम्भ 12बजे छप्पन भोग और 12बजे से समस्यो का निपटारा 4बजे आरती व महाप्रसाद और विशेष आरती के पश्चात बन्धन काटे जायेंगे मेंहन्दी पुर राजस्थान स्थिति तीन पहाड़ वाले बाबा के सेवको द्बारा ।