ब्रेकिंग न्यूज
बस्ती से
बडी खबर

जनपद बस्ती मे थानेदार हुये है बेलगाम तो जीरो टारलेस कि उडा रहे जमकर धज्जियां तो प्रशासन व्यवस्था हुआ ध्वस्त प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारीयो कि निति गरीब दलित पिछड़ो कि बातो को नही ले लेंगे संज्ञान आकाओ के शाखाओ मे डुबी बस्ती पुलिस बडी घटनाओ कि कर रही है इन्तजार सोशल मीडिया कि बातो नही ले रही संज्ञान सावन मे कावड का ढिढोरा पीट कर वाह वाह कि मजे ले रही है बस्ती पुलिस प्रशासन, खाऊ कमाऊ कि नीतियो को अपनाकर कर रही है प्रशासन व्यवस्था से खिलवाड़ योगी राज मे पुलिस तब तक संज्ञान नही लेती जब तक कि बडी घटना न हो जाये सरकार कि कैसी नीति है जहा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना चाहिए वहा अपराधियों कि संरक्षण करती मिल रही है पुलिसिया कार्यवाही पैकौलिया थाना के अन्तर्गत हुये एक मामला को लेकर थाना से लेकर के प्रशासन के आला अधिकारीयो कि नही खुल रही नीद सावन के कावड का पीट रहे है ढिढोरा नकाम दूषित प्रशासन व्यवस्था अपनी खामिया छिपाने सोशल मीडिया कि खबरो को कर रही है नजर अन्दाज दराअसल बिजली विभाग चौथे श्रेणी के कर्मचारी को जमकर पीटा गया और पैकौलिया थाना के थानेदार मुकादमा दर्ज करने मे कर रहे है हिल्ला हवाली ग्राम पंचायत तेनुआ मे 29-07-2024 को विभागिये राजस्व को एकत्रित करने हे तु कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमे कुछ उपद्रवी द्वारा विभागिये कार्य मे बाधा डालते हुये मौजूद उपभोक्ताओं और अधिकारीयो के सामने ही मीटर रीडर को लात घुसो और हाथो से जमकर पीटा गया और जब विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कि टीम पैकौलिया थाना पर मुकादमा दर्ज करानी पहुचा तो थाना प्रभारी द्वारा तहरीर लेते हुये अपने साफ शब्दो मे कहा गया कि मुकादमा दर्ज कर लिया जायेगा आप लोग जायिये और निश्चिंत होकर रहिये परन्तु थानेदार द्वारा मुकादमा दर्ज नही किया गया है हिल्ला हवाली करते हुये मामले मामले को टालते नजर आये जबकि मामले कि प्रधानता यह है कि विजली विभाग के आला अधिकारीयो द्वारा थाना प्रभारी पैकौलिया से मुकादमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने कि आग्रह किया जा चुका है परन्तु प्रशासन व्यवस्था मे दूषित हुयी है व्यवस्था से एक कर्मचारी को लिये न्याय के लिये दर दर भटकने मजबूर किया जा रहा है जरा सोचिये एक आम आदमी की शिकायतो को किस तरह थाना से लेकर आई जी डी आई जी द्वारा लिपापोती कर मजबूर कर दर दर कि भटकने पर किया जा रहा है मजबूर

बस्ती से ब्योरो
रिपोर्ट रमाकान्त
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here