रिपोर्टर अमित कुमार गौतम
उन्नाव।।सदर कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम ने रविवार को डीह गांव के पास दबिश देकर एक सप्ताह पहले हुए कैफे संचालक से लूटकांड करने वाले आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर अंकित दीक्षित पुत्र विश्वकांत आकाश तिवारी उर्फ मोनू पुत्र रज्जन लाल अंशुल गौतम पुत्र धर्मेंद्र निवासीगण कोरारी कला थाना अचलगंज जनपद उन्नाव विशाल निषाद पुत्र राजू निवासी सरैया थाना गंगाघाट जिला उन्नाव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लुटेरों की निशानदेही पर लूटे गए रुपये और वारदात में प्रयोग की गई दो बाइक भी बरामद की। लूट की वारदात कबूलने पर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

आपको बताते चले अचलगंज थाना क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव निवासी शिवम वर्मा बाबाखेड़ा चौराहा रायबरेली मार्ग पर जनसेवा केंद्र व कैफे चलाता था। 22 जुलाई की रात दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था, तभी दो बाइक सवार लुटेरों ने केंद्र संचालक को रोक मारपीट कर जख्मी कर दिया और 30 हजार रुपये से भरा बैग लूट ले गए थे।पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की तलाश जारी है एक फरार आरोपी की, जिसकी पहचान गंगाघाट थाना के सर्वोदय नगर मिश्रा आटो सेंटर निवासी मैंडी पुत्र सुशील के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट के रुपए भी बरामद किये हैं। आरोपियों के पास से 15150 रुपये, काले रंग का पिट्टू बैग व पर्स, दो पैन व एक डेबिट कार्ड, लूट में प्रयोग की गई दो बाइक आदि की बरामदगी की है। आरोपित अंकित दीक्षित पर जुआ और अंशुल गौतम पर हत्या के प्रयास व पॉक्सो एक्ट के तहत पहले से केस दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here