रिपोर्टर अमित कुमार गौतम
जिला उन्नाव लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर एक महिला ने पेट्रोल आत्महत्या करने की कोशिश । उन्नाव से महिला योगी आदित्यनाथ के दरबार ए आकर उसने गोद लिए बच्चों को सड़क किनारे रखा फिर बाइक से पेट्रोल की बोतल निकाली खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी आसपास के पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाए तब तक महिला बुरी तरीके से जल चुकी थी महिला को पुलिस ने अपनी गाड़ी से सिविल अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टर ने प्राइमरी इलाज के लिए उसे केजीएमओ रेफर कर दिया
महिला का नाम अंजली जाटव पति देशराज निवासी छत्ता खेड़ा थाना पुरवा की निवासी है उसका पति दांतों का झोलाछाप डॉक्टर है
महिला का आरोप है उसके ससुराल वालों ने उसे जो पैसा और मंगलसूत्र लूट है पुलिस उसे वापस नहीं दिला रही है जबकि महिला की तरफ से 2 अगस्त को पुरवा थाना में केस दर्ज किया गया इसके बाद 5 अगस्त को उसके पति और देवर को जेल भेजा गया।