खागा/फतेहपुर 29जुलाई
महिचा मंदिर चौकी पुलिस का सराहनीय कार्य आपको बता दें बीते दो दिवस पूर्व चौकी क्षेत्र के टेनी गांव के ग्रामीणों ने दूरभाष के माध्यम से पुलिस चौकी में सूचित किया कि एक युवक संदिग्ध अवस्था में रेलवे लाईन पर टहल रहा हैं वहीं चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह सोलंकी अपने हमराह रवि कुमार के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी युवक से पूछताछ करने पर युवक द्वारा परिजन संपर्क सूत्र प्राप्त हुआ जब युवक द्वारा दिये गये नंबर पर संपर्क किया गया तो पता चला कि पाया गया युवक झांसी जनपद के आलमपुरा गांव गुरसहाय थाना क्षेत्र का रहने वाला है और यह घर से लगभग एक सप्ताह से लापता था सूचना पाते ही युवक के परिजन महिचा मंदिर पुलिस चौकी आये और युवक को पाकर खुशी जाहिर करते हुए चौकी प्रभारी सहित समस्त स्टाफ का शुक्रिया अदा किया और युवक को लेकर चले गये