रिपोर्टर अमित कुमार गौतम

उन्नाव जिले!इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों/स्वयं सेवकों/कलाकारों द्वारा सामूहिक रूप से स्वतंत्रता रैली का आयोजन राजकीय इन्टर कालेज से निराला प्रेक्षागृह के प्रांगण तक किया गया। रैली का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता, मा0 विधायक भगवन्त नगर श्री आशुतोष शुक्ला एवं जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की उपस्थिति में रैली निराला प्रेक्षागृह में सकुशल सम्पन्न हुई। तद्ोपरान्त दीप प्रज्जवलन के साथ अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को पुष्पार्पित कर श्रृद्धांजलि दी गयी। इसके अलावा शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जीवन एवं क्रान्तिकारियों पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन एवं सभागार में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। इस अवसर पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित लघु फिल्म ’’मै आजाद हूॅ’’ का प्रदर्शन, नाटक/आल्हा गायन आदि की प्रस्तुति की गयी।
इस अवसर पर मा0 विधायक सदर ने अमर शहीद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे इतिहास में चन्द्र शेखर आजाद जी का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है, आने वाली पीढ़ी को भी उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान मा0 विधायक भगवन्त नगर श्री आशुतोष शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अवधेश कटियार एवं जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुनील वर्मा, क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी कमलेश पाठक, आल्हा गायक राम लखन तिवारी एवं पंकज तिवारी सहित विभिन्न स्कूलो के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विश्वनाथ तिवारी द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here