हसवा विकास खंड परिसर में ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान एवं बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय ने ध्वजरोहण किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने आजादी के शुभ अवसर पर क्रांतिकारी वीर सपूतों के जीवन में विस्तार जानकारी दिया गया। हसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. अनुपम सिंह ध्वजरोहण किया। हसवा बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार ध्वजरोहण किया। हसवा पशु चिकित्सालय में डा. राकेश प्रजापति ने ध्वजरोहण किया। हसवा ब्लॉक संसाधन केंद्र में बीईओ जयसिंह ने ध्वजरोहण किया। एवं हसवा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान राशिद रईश राईन और क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में ध्वजरोहण किया गया। इस मौके पर बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय, एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह,एडीओं आइएसबी धरमपाल सोनी, एपीओ नितिन श्रीवास्तव, सचिव दीपक तिवारी, रजत सिंह, रवींद्र सिंह, जितेंद्रनाथ विश्वकर्मा , विवेक सोनकर,मनोज कुमार, राजू मौर्य, जयकरन, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।