बागपत । आपको बताते चले की तहसील बड़ौत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रमाला गांव में कुछ दिन पहले अचानक कही से बंदरो का झुंड आ गया है ,ग्रामीणों का कहना है की कुछ अज्ञात लोग शाम के समय गाड़ी में भरकर बंदरो को छोड़ गए है,जिससे गांव में बंदर घुस आए है ,जो की आए दिन किसी पर भी हमला कर घायल कर देते है जिससे गांव के लोगो में भय का माहौल बना हुआ है, बंदर लोगो के घर में घुस कर कोई भी कीमती सामान जैसे मोबाइल आदि भी उठाकर तोड़ कर नुकसान कर चुके है ।गांव के एक व्यक्ति मनोज का कहना है की वह अपने मोबाइल फोन पर कुछ काम कर रहा था की अचानक बंदर ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसके हाथ से मोबाइल फोन छूट गया तथा फिर बंदर मोबाइल फोन को लेकर मकान की छत पर चढ गया तथा फिर ऊपर छत से मोबाइल को गिरा दिया जिससे फोन टूट गया ।उधर कुछ और व्यक्तियों का कहना है की वह गली से गुजर रहे थे की अचानक बंदरो के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया तथा खाने का सामान भी छीन कर खराब कर दिया तथा समान बचाने के चक्कर में काट कर घायल कर दिया है ।उक्त घटना से गांव के लोगो में बंदरो के कारण भय का माहौल बना हुआ है उक्त संबंध में लोगो का कहना है की उन्होंने संबंधित विभाग को भी सूचित कर दिया है लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। …..उधर विभाग के अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया है ।
रिपोर्ट – रूपेंद्र कुमार शर्मा (मंडल प्रभारी) मेरठ ।