हथगांव/ फतेहपुर नमामि गंगे परियोजना को गांव गांव पहुचाने का प्रयास कर रहें नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नमामि गंगे परियोजना मेे युवाओं की सहभागिता के अन्तर्गत दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से ब्लाक हथगांव के सुर्जीपुर के पंचायत भवन में जिला परियोजना अधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी, व मुख्य अतिथि केन्दीय मंत्री श्री कौशल किशोर जी के सांसद प्रतिनिधि अमित सिंह एवं ग्राम प्रधान संतोष कुमार जी ने गंगा किनारे गंाव से आए हुए 50 प्रशिक्षुको को गंगा दूत बनाकर प्रमाण पत्र वितरण किया। स्वच्छ गंगा अभियान के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए गरिमा सिंह नेयुके रा0यु0स्वयं सेविका एवं आदित्य नारायण स्पेयरहेड ने सभी प्रशिक्षुओं के साथ नारे लगाकर जन जागरुकता रैली निकाली। श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी जी ने कहा कि कोई भी अवशिष्ट पदार्थो को गंगा नदी में न फेके और आरती हमेशा आटे के दीये और कपूर के साथ करें जिससे गंगा नदी में प्रदूषण न हो। सुमित कुमार ने प्रशिक्षुओं से कहा कि आप लोगों का कार्य गंगा मां कि सेवा करना है और आज से आप गंगादूत बनकर लोगो को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लोगो को जागरूक करेगें। कार्यक्रम में सुर्जीपुर के पंचायत सहायक, रामप्रकाश, रा0यु0स्वयं सेविका गरिमा सिंह, स्पेयरहेड आदित्य नारायण, सुमित कुमार शुक्ला गंगा किनारे से आए हुए 50 गंगा दूत उपस्थित रहें।