फतेहपुर . बिदंकी तहसील क्षेत्र के बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरनडेरा बेंता में आबकारी पुलिस ने थाना पुलिस बल के साथ छापामारी कर बड़ी मात्रा में अपमिश्रित देसी शराब, लहान , बनाने के उपकरण व तीन भठ्ठी बरामद कर तीन लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
यह जानकारी देते हुए आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज बकेवर पुलिस बल के साथ क्षेत्र के कंजरनडेरा बेंता में अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के खिलाफ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 365 लीटर देसी शराब व 1050 लीटर लहन जो छः ड्रम व चार प्लास्टिक के डिब्बे में रखी गई थी। इसके साथ बनाने के उपकरण में तीन भट्टी भी बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस मौके पर तीन लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
छापेमारी करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष किशन सिंह सहित, चौकी प्रभारी देवमयी महेन्द्र सिंह, थाना बकेवर के उपनिरीक्षक प्रतीक, आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार के साथ थाना बकेवर व आबकारी पुलिस बल मौजूद रहा।