सिरौलीगौसपुर।कस्बा बदोसरांय के जय हिन्द माण्टेसरी स्कूल व मलामत शाह तकिया के बीच तेज रफ्तार में रामनगर की ओर जा रहे डम्फर ने बाइक को मारी टक्कर जिसमें दादी और पोती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जब कि बाइक चला रहे युवक को भी गंभीर चोटें आई हैं।घायल का उपचार सीएचसी में करवाया जा रहा है।दादी व पोती के शव को कोतवाली पुलिस ने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।
आपको बताते चलें कि रसूलपुर गांव के योगेन्द्र की पत्नी गीतादेवी 50 वर्ष व पोती पीहू 3 वर्ष पुत्री संदीप कनौजिया के साथ दिन में करीब 12 बजे विकास के साथ दवा लेने जा रहे थे की जय हिन्द माण्टेसरी से थोडा आगे मलामत शाह तकिया गेट के मध्य रामनगर की तरफ गिटटी लादकर जा रहे डम्फर ने पीछे से रौंदते हुए भाग खडा हुआ। दुर्घटना में गीतादेवी व पोती की मौके पर ही मौत हो गई घायल विकास का उपचार कराया जा रहा है।सूचना पर पहुंची कोतवाली बदोसराय पुलिस ने दोनों शवों का पंचायत नामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के भिजवा दिया है।वही इस हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया रसूलपुर गांव में इस वक्त सदमे का माहौल है इस दर्दनाक हादसे को सुनकर पूर्व सांसद बैजनाथ रावत के पुत्र भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजेश कुमार रावत,मंण्डल अध्यक्ष संन्तोष पान्डेय,आई टी सेल के अमित पांडेय सहित कई भाजपा नेता ने परिजनों को ढांढस बनवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here