बस्ती। विभिन्न विभागों में मण्डल अथवा जनपद स्तर पर तैनात जनसूचना अधिकारियों अथवा प्रथम अपीलीय अधिकारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 जनहित गारण्टी अधिनियम 2011 उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली 2015 तथा आवेदनों व प्रथम अपीलों को आनलाईन प्राप्त किए जाने हेतु वेबपोर्टल के समुचित क्रियान्वयन के लिए 04 अक्टूॅबर को एक दिवसीय प्रशिक्षण 12 से 03 बजे तक आयुक्त सभागार में आयोजित किया जायेंगा। उक्त जानकारी अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय ने दी है। उन्होने बताया कि यह प्रशिक्षण शासन द्वारा नामित डा. राहुल सिंह तथा सेवानिवृत्त आईएएस राजाराम द्वारा दिया जायेंगा। मण्डल अथवा जनपद के समस्त विभागों के जनसूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय प्राधिकारियों से अपील किया है कि उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here