जनपद फतेहपुर खखरेरू थाना
पुलिस द्वारा मछलियों से लदा पिकअप सुबह 5:00 बजे पकड़ा गया केवल ढाई कुंतल मछलियों की कि गई नीलामी नीलामी की प्रक्रिया में 20 किलोमीटर दूर किशनपुर थाना क्षेत्र के मछली व्यापारियों ने लिया भाग थाना क्षेत्र के व्यापारी नहीं रहे मौजूद नीलामी प्रक्रिया की सूचना किन संचार माध्यमों के जरिए दी गई जनता के बीच बना चर्चा का विषय नीलामी की सूचना देने का कार्य स्थानीय पुलिस को सौपा गया था मछलियों से लदा पिकअप उत्तर प्रदेश के बलिया जिला ले जाया जा रहा था मछलियों से लदा पिकअप में मात्र ढाई कुंतल मछली निकलना बना चर्चा का विषय पुलिस के रिपोर्ट के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति मछली प्रकरण में फरार चल रहे हैं उसी क्षेत्र के मछली व्यापारी द्वारा नीलामी में मछली खरीदना पूरी नीलामी प्रक्रिया पर खड़े हो रहे हैं सवाल कहीं सेटिंग गेटिंग का खेल तो नहीं खेला गया*