ब्रेकिंग न्यूज
बस्ती
बस्ती से खबर
जनपद बस्ती मे सावन के महापर्व कावड को देखते हुये जिलाधिकारी महोदय और जनपद के आला अधिकारीयो द्वारा औचक निरक्षण किया गया और कावड सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये आवश्यक निर्देश दिये गये सावन के महापर्व को लेकर प्रशासन चौकना है कावडियो भक्तो को सुरक्षित सुविधा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये प्रशासन प्रत्येक संभव प्रयास करेगी भदेश्वर नाथ मन्दिर को निरक्षण के दौरान आला अधिकारीयो कि टीम मौजूद रही और हर सुरक्षा मुहैया करवाने के लिये बस्ती प्रशासन द्वारा व्यवस्था किया जा रहा है दरअसल अयोध्या से श्रद्धांलु द्वारा जल लेकर मेन हाईवे से छावनिया हर्रैया तिलकपुर फुट्टहिया अमहट के रास्ते होते हुये भदेश्वर नाथ मन्दिर पर कावडियो भक्तो द्वारा जल अभिषेक करने लिये जायेगे जिसको देखते हुये जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी सम्बन्धित के साथ औचक निरक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देशो पर बात करते हुये प्रकाश डाला गया कावडियो भक्तो को सुरक्षा व्यवस्था सृदृण करने के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने हे तू व्यवस्थित हो रही है प्रशासन व्यवस्था जिम्मेदारियों कि कमान सम्भाल रहे पुलिस अधिक्षक और जिलाधिकारी महोदय द्वारा सुरक्षा को लेकर उठाये जा रहे सख्त कदम जनपद मे भदेश्वर नाथ मन्दिर मे जगह जगह से श्रद्धांलु आयेगे और जल अभिषेक करने के लिये अमहट के रास्ते से भदेश्वर नाथ मन्दिर पर जायेगे जबकि सावन के महापर्व के प्रथम सोमवार को ही श्रद्धांलु द्वारा जल अभिषेक हेतु उमडी देखी गयी है भारी भरकम भीड
बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020