*
बलवान सिंह

बाराबंकी : भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बाबादीन वर्मा की अगुवाई में दर्ज़नो कार्यकर्ताओं सहित आज तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी फतेहपुर को सौंपा, अपनी 15 सूत्रीय मांगो को लेकर दे रहे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन धरना विदित हो की भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं सहित अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे और उपजिलाधिकारी फतेहपुर को ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया की तहसील फतेहपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते किसानों की लंबित समस्याओ व गरीब जन का शोषण कर किये जाने के संबंध में है ज्ञापन में अपनी 15 सूत्रीय मांगो में बताया गया की शासन द्वारा सख्त निर्देशों के अनुक्रम में लेखपाल व तहसीलदार उच्चधिकारी गांव गांव जाकर वरासत दाखिल ख़ारिज गांव गांव में जाकर करें, खेतानी में तमाम गड़बड़ी को प्रार्थमिकता के आधार पर सही कराये व असंकर्मणीय भूमि को संकर्मणीय भूमिधर कराया जाए

गांवो के दबंगों द्वारा रास्तों पर किये गये अतिक्रमण को हटाया जावे

सरकारी सुरक्षित जमीन जैसे तालाब खलिहान खाद गड्ढा आदि ज़मीनो को खाली कराया जावे प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधानों द्वारा चुनावी रंजिश के चलते पात्र व्यक्तियों की जांच कर्मचारियों से मिलकर अपात्र दिखाकर आवास नहीं दिया गया है उन को सूची में शामिल किया जावे तथा अत्यधिक वर्षा के कारण गिरे मकानों को पैसा व आवास दिलाया जावे। विधवा पेंसन वृद्धा पेंसन किसान सम्मान निधि बनवाया जावे जों पात्र लोग नहीं पाते है उनको दिलाया जावे । बाल विकास परियोजना द्वारा ब्राह्मणी टोला वार्ड संख्या 2 में मार्च 2022 से बाल पुष्टांहार का आवंटन सी डी पी ओ द्वारा नहीं दिया गया है उसको वितरण कराया जावे तथा कार्यकरती सरस्वती का मानदेय दिलाया जाये। बिजली विभाग में मनमानी करने से समय से विद्युत बिल न निकालना मीटरों में अधिक बिल आना तथा उसको सही न करना जिसके चलते अधिक बिल हो जाता है तो किसान मज़दूर नहीं जमा कर पाते सुधार किया जावे । कल्याणी नदी के किनारे आने वाले गावों की फसले पानी छोड़े जाने से क्षतिग्रस्त हो जाती है नदी साफ कराई जावे। जिन गावों में सम्पर्क मार्ग नहीं है खड़ंजा या इंटर लॉकिंग लगाई जावे। जिन गावों में घरोनी कई वर्ष पहले बन गई थी जिसका वितरण अभी तक नहीं किया गया उनका वितरण तत्काल कराया जावे ।यह की किसान की गाटा रकबा में हिस्सा बटवारा में लेखपालो द्वारा बिना जाँच किये अंश निर्धारण कर दिया गया है उन किसानों को कोर्ट कचेहरी के चककर लगाने पड़ते है और किसानों को लूटा जा रहा है उसको प्राथमिकता के आधार पर प्रार्थना पत्र पर ही सही किया जावे ।धरने में में बाबादीन व देवेंद्र कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here