फतेहपुर-बाराबंकी।
बच्चो के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद दबंग पड़ोसियों ने गर्भवती महिला की पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान गम्भीर चोट लगने से गर्भवती महिला की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मृत बच्ची को जन्म देने के कुछ ही देर बाद महिला की भी मौत हो गयी। मृतका के ससुर की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम सिसाईनपुरवा मजरे कसौजा निवासी रामसजीवन पुत्र पुत्ती लाल गौतम व शिवप्रसाद पुत्र रामखेलावन के घर आसपास है। बीती 13 अप्रैल की शाम हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर दोनों परिवारों के बच्चों के बीच कहासुनी हो गयी। जिसके बाद शिवप्रसाद पुत्र रामखेलावन, रूमा पत्नी शिवप्रसाद, मिश्रीलाल व उसकी पत्नी ने लातों घूसों से रामसजीवन की 30 वर्षीय गर्भवती पत्नी लक्ष्मी की बुरी तरह पिटाई कर डाली।
पिटाई के बाद लक्ष्मी की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज ले जाया गया। जहां उसकी गम्भीर हालत देखते हुए चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में बीती 15 तारीख को मृत बच्ची को जन्म देने के कुछ घंटे बाद ही पीड़िता लक्ष्मी को ब्लीडिंग होने लगी और इलाज के दौरान ही लक्ष्मी ने भी दम तोड़ दिया। जच्चा बच्चा की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
घटना के बाद मृतका के ससुर पुत्तीलाल की तहरीर पर मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने चारो आरोपियों शिवप्रसाद, रूमा, मिश्रीलाल व उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया। थाना मोहम्मदपुर खाला प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उचित कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दो महिलाओं को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।