थाना क्षेत्र के हैदरपुर इटौली के उदयभान पासवान की पत्नी रामप्यारी पुत्री लक्ष्मी 10 और पुत्र प्यारेलाल 3 बर्ष को साथ मवेशियों को हरा चारा लेने खेत गई थी।शुक्रवार शाम रामप्यारी चारा लेकर घर वापस आ रही थी कि रास्ते मे बारिश होने लगी।बारिश से बचने के लिए महिला दोनों बच्चों को लेकर चिरवल के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई।अचानक गड़गड़ाहट के साथ पेड़ के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई।गाज गिरने से लक्ष्मी की मौके पर मौत हो गई।मां गम्भीर रूप से झुलस गई तथा पुत्र प्यारेलाल 6 भी मामूली झुलस गया।घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया।आनन-फ़ानन परिजन घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये।मृतक तीन बहने तथा दो भाई हैं।थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि किशोरी के शव को मर्च्युरी में रखवाया जा रहा।अभी तक राजस्व विभाग का कोई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नही पहुँचा।