खागा फतेहपुर :आज गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर जेड माल परिवार के द्वारा झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सम्माननीय अधिकारी द्वारा झंडा रोहण किया गया ततपश्चात मिष्ठान वितरण किया गया राहगीरों को भी मिष्ठान व चाय वितरण किया गया । नगर के सम्भ्रांत वरिष्ठ नागरिक,पत्रकार बंधु ,व्यापारीगण, जेड माल परिवार के कर्मचारियों की उपस्थिति रही । जय हिंद, जय भारत
इस कार्यक्रम में अजय त्रिपाठी, प्रेस क्लब खागा अध्यक्ष सरोज पांडेय, रितेश पांडेय, राजू दुबे, इंदल सिंह पियूष सिंह,(रानू) अशोक सिंह,उदय प्रताप सिंह चौहान, अनूप कौशल, रवी सिंह चौहान, आलोक केसरवानी, शुभम केशरवानी,एवं समस्त जेड माल स्टॉप व नगर के सम्मानित लोग मौजूद रहे।