देशभक्त शिवकरन को प्रेस कोर काउन्सिल संगठन ने किया भव्य सम्मानित

फतेहपुर उत्तर प्रदेश जिला फतेहपुर खरौली गाँव से जम्मू कश्मीर नंगे पाँव तिरंगा महाशक्ती ध्वजा लिए कन्याकुमारी पदयात्रा

  • स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धांजली अर्पित रूप नाम यादों में नीम पीपल बरगद आम आंवला चंन्दन तुलसी वृक्षारोपण
    -सीमाओं पर तैनात जल थल वायु तीनों सेना के दैवीय सुरक्षा सलामती की लोगों का सामूह बना करवाते हैं प्रार्थनाएं
  • पहली यात्रा भारतवर्ष में देशभक्त शिव करन ने 7 अक्टूबर 2009 में किया अब दूसरी 25 मार्च 2022 से जारी है
  • पहली यात्रा भारतवर्ष में देशभक्त शिव करन ने 7 अक्टूबर 2009 में किया अब दूसरी 25 मार्च 2022 से जारी है
    -विद्यालय में नाटक के दौरान लिए किरदार क्रान्तिकारी अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के रोल ने बदल दिया जीवन

पावन वीर बलिदानी दोआबा अमर सूरमाओं की धरती जिला फतेहपुर ब्लॉक देवमई थाना औंग के अन्तर्गत गाँव खरौली निवासी देशभक्त शिवसेवक महात्मा वैष्णोंदास शिवकरन राष्ट्रहित समर्पित सबके साथ में न्याय हो राष्ट्रीय सैन्यरक्षक संयुक्त कल्याण श्री माता वैष्णों देवी नकटा रौली सिद्ध शक्ती पीठ मन्दिर जन्मभूमी से दृड़ संकल्प करके अकेले नंगे पाँव राष्ट्र का कीर्तिमान तिरंगा सर्वशक्तिमान महाशक्ती ध्वजा लिए भारतवर्ष के कई राज्यों धार्मिक तीर्थ स्थानों में थल वायु तीनों सेनाओं की दैवीय सुरक्षा शक्ती मिलने की कामना करते लोगों को जोडकर सामूहिक प्रार्थनाएं करवाते असहनीय तकलीफों कई दुर्गम रास्तों मौसम के धूप बारीश ठण्ड का सामना करते 30 नवम्बर 2022 जम्मू कश्मीर के नीलम घाटी चाईना बार्डर श्री चण्डी मचेल माता के दरबार में पहुँच कर तिरंगा महाशक्ती ध्वजा चढ़ाया पुनरू नया ध्वज लेकर रामेश्वरम कन्याकुमारी तक स्वतन्त्रता सेनानियों के श्रद्धांजलि अर्पित रूप नाम याद में नीम पीपल बरगद आम आंवला चंन्दन जैसे जीवनपयोगी पूज्यनीय वृक्षारोपण कराते जा रहे थे आपको हम बताते चले यह दूसरी नंगे पाँव यात्रा हैं इससे पहले देशभक्त शिवकरन 7 अक्टूबर 2009 भारतवर्ष में पदयात्रा कर चुके हैं इसी क्रम कन्याकुमारी पैदल मार्च जा रहे दौरान श्रीरामचन्द्र जन्मभूमी सरयु तट वासनी पावन नगरी अयोध्या पहुँचे जहाँ विगत दिन पत्रकारिता जगत के जाने माने प्रेस कोर काउन्सिल राष्ट्रीय संगठन मीडिया चैनल के पत्रकारों ने देशभक्त शिवकरन को राष्ट्रहित पावन कार्य में समर्पित देख राष्ट्रभक्ती के जज्बे को सलाम करते हुए प्रशस्ति पत्र हाथों में थमा फूल मालाओं जय भारत माता के जोर जयकारों के साथ किया सम्मानित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्ल्ड हेडलाइन के संपादक चक्रपाणि चक्र बुलन्दशहर राष्ट्रीय महासचिव संजय पटेल राष्ट्रीय सरक्षक पूर्व सेना अधिकारी इन्दुभूषण बाली वरिष्ट अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट कटक उड़ीसा संरक्षक डा० सुजाता दास पूर्व न्यायधीश मध्य प्रदेश संरक्षक आर. के. श्रीवास गुलवीर सिंह अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट कोषाध्यक्ष डा० पुष्पेन्द्र राजपूत फरीदाबाद हरियाणा संयुक्त सचिव केन्द्रीय कर्यालय सचिव प्रदीप शर्मा नई दिल्ली धनंजय सिंह अनिल कुमार केसरवानी राज विश्वकर्मा बृजेश कुमार राजेन्द्र कुमार धर्मेन्द्र सिंह यादव अनिल कुमार अयोध्या मीडिया सेन्टर के आचार्य स्कन्ददास ब्यूरो चीफ अयोध्या महेन्द्र उपाध्याय सैकडों लोग कारसेवक पुरम में वृक्षारोपण कर जय भारत माता के उदघोष के साथ देशभक्त शिवकरन के उज्जवल भविष्य पदयात्रा सकुशल पूर्ण होने की ईश्वरीय महाशक्तियों से प्रर्थना किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here