दीपक कुमार मिश्रा
विद्युत विभाग की मनमानी से आए दिन न जाने कितने लोगों की जान चली जाती है।
विद्युत विभाग जानबूझकर भी लोगों की जीवन के साथ खिलवाड़ करना चाहता है
विद्युत विभाग कर रहा मनमानी ग्रामीणों का आरोप मामला तहसील सिरौलीगौसपुर थाना सफदरगंज विद्युत उपकेंद्र मसौली ग्राम पंचायत चौखंडी का है।
बताते चलें कि ग्राम चौखंडी में विद्युत उपकेंद्र मसौली के द्वारा 11 हजार विद्युत लाइन गांव के अन्दर से घनी बस्ती से होकर दूसरे मोहल्ले को विद्युत विभाग घरों के सामने व मंदिर के पास बिजली के पोल गाड़कर ऊपर से तार खींचना चाहता हैं जिससे ग्रामीण लोगो मे रोष व्याप्त है ग्रामीण लोगो ने बताया की अगर विधुत लाइन मंदिर के ऊपर से निकाली गई तो हम सभी ग्राम के वासी मिलकर तहसील एस डीएम के यहाँ धरना करेंगे और इस दौरान किसी भी ग्रामीण को कुछ हुआ तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विधुत विभाग मसौली की होगी इस दौरान गाँव के शैलेन्द्र सिंह,आकाश यादव, बब्बल सिंह,सत्य प्रकाश,रामशंकर,शिवानंद,दुर्गेश,यज्ञ प्रसाद सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे ।