जिले में बदतर है गौशालाओं की व्यवस्था, जहां देखो वहीं गौशाला में मर रहे हैं रोज पशु । जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी आंख मूंद कर बैठे । अव्यवस्थाओं के बीच हमेशा मर रहे हैं पशु । म्योहर गांव में कल गौशाला मर गए तीन गाय, बरियावा, गिरधरपुर गढ़ी, सरसवां आदि क्षेत्रों में भी है स्थिति दयनीय। आखिर कब जिला प्रशासन की टूटेगी कुंभकरणी नींद । मुख्यमंत्री की इस महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही बरत रहे अधिकारी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here