ब्रेकिंग न्यूज
बस्ती
बस्ती से बडी खबर
जनपद बस्ती के थाना पैकौलिया अन्तर्गत बाउण्ड्री वाल पर बनी डा.बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर पुलिस कर्मी कि पेशाब करने का वायरल हुयी तस्वीर को लेकर बस्ती प्रशासन द्वारा संज्ञान मे तुरन्त लिया गया और सम्वैधानिक कार्यवाही करते हुये पुलिस कर्मचारी ओम प्रकाश को लाइन हाजिर कर लिया गया है जहा प्रशानिक अधिकारी होते हुये भी एक महान पुरुष के तस्वीर पर पेशाब करना न्यौचित उचित सम्बैधानिक नही है जबकि प्रशानिक अधिकारी बनने का और रोब जमाने का अधिकार सम्बिधान रचयिता बाबा साहब डा.भीमराव अंम्बेडकर के सम्बिधान से मिला है लेकिन नौकरी मिलने के पश्चात भूल और मानसिकता के गन्दे लोगो द्वारा द्वेषवश धारणा कर कुछ उपद्रवी द्वारा महान पुरुषो को प्रतिमाओ से ऐसा करके क्या हासिल कर लेते है वही दूसरी तरफ बहुजन नेताओ को वायरल तस्वीर मिलने से आक्रोशित हो गये और कार्यवाही कि माग करते जिलाधिकारी महोदय के पास पहुच गये और महान पुरुष डा.बाबा साहब भीम राव अंबेडकर कि प्रतिमा पर पेशाब करने वाले उस पुलिस कर्मी पर अतिशीघ्र अतिआवश्यक कार्यवाही किया जाये जहा प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुये लाइन हाजिर कर लिया गया तो डर बेबस से पुलिस कर्मी अपननी व्यथा सुनाकर माफी मागने लगा और कहा मुझे माफ कर दिया जाये और मुझसे भारी भूल हुयी है जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर को लोगो द्वारा ट्रेन्ड किया जा रहा है और प्रशासन से कार्यवाही कि माग लगातार किया जा रहा है
बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020