रामनगर बाराबंकी। कस्बा रामनगर व चाँदामऊ की सीमा पर स्थित प्राचीन भूइहारे बाबा भुइया माता मंदिर पर हवन पूजन व कन्या भोज के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आज शुक्रवार को नगर पंचायत के अध्यक्ष रामशरण पाठक उनके सुपुत्र मोनू पाठक पंकज पाठक हरिशंकर उमाशंकर शर्मा विजय मौर्य मुन्ना बाबा प्रकाश मौर्य अमरेश कुमार पुजारी रिंकू तिवारी के संयोजन में आयोजित भंडारे में भारी तादात में लोगों ने पूड़ी खीर का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे को सफल बनाने में नेहा सिंह अनीता तिवारी बबली वर्मा सोनम वर्मा राधा बाजपेई वह शिवानी सोनी का सराहनीय योगदान रहा।