खखरेरू फतेहपुर ‌, विद्युत उपकेंद्र खखरेरू कनपुरवा पावर हाउस में लगातार रोस्टिंग का क्या कारण है जर्जर तारों की वजह से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती सूचना के अनुसार क्षेत्र में कई सालों की लगी तार( केबल )पुरानी हो जाने से कहीं ना कहीं फाल्ट की समस्या का कारण बनता है जिसकी वजह से 33000 वोल्ट व 11000 वोल्ट लगातार फाल्ट की समस्या का कारण बना रहता है जिस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत देने का आदेश जारी किया है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर लगाने का भी आदेश दिया गया है लेकिन कहीं न कहीं एक कारण यह भी बना हुआ है कि बिजली का बिल न जमा होने के कारण सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है सूचना के अनुसार जनपद फतेहपुर विकासखंड विजयीपुर खखरेरू थाना क्षेत्र पावर स्टेशन कनपुरवा की जहां पर अगर खखरेरू कस्बे का सही तौर पर बिल वसूला जाए तो करोड़ों रुपया सरकार के खाते में जाएगा लेकिन जेई आदित्य त्रिपाठी द्वारा खानापूर्ति की जा रही है पिछले दिन जेई आदित्य त्रिपाठी द्वारा छापेमारी करने पर कई अवैध कनेक्शन के साथ-साथ कई लाखों के बकाया राशि वाले भी मिले जिनका बिल कई सालों का नहीं जमा है अगर यही बिल समय से जमा हो जाए और सरकार के खाते पर बकाया राशि पहुंच जाए तब हो सकता है कि विद्युत उप केंद्र पावर स्टेशन कनपुरवा की विद्युत व्यवस्था सुधर जाए क्योंकि लगातार यह समस्या बनी रहती है अवैध कनेक्शन बकाया राशि न जमा होने के कारण साथ ही अवैध कनेक्शन की वजह से लगातार ट्रांसफार्मर जल रहे हैं लगभग इसी महीने में चार से 6 ट्रांसफार्मर जल चुके हैं लेकिन अवैध कनेक्शन और बकाया राशि पर ध्यान दिया जाए तो सरकार के खाते पर करोड़ों रुपए की धनराशि पहुंचाई जा सकती है जिस तरह से क्षेत्र में जर्जर तारों की वजह से लगातार रोस्टिंग का कारण व साथ ही फाल्ट की समस्या बनी रहती है जिससे विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती विद्युत बकाया राशि वालों को क्यों नहीं दी जाती नोटिस खखरेरू कस्बा सहित आसपास के कई क्षेत्र जहां अवैध कनेक्शन विद्युत बकाया राशि जिनका कहीं- चार से पांच पांच लाख तक बिल अभी तक नहीं जमा है बिल न जमा होने के कारण क्यों नहीं भेजी जाती नोटिस क्यों नहीं की जाती छापेमारी जेई आदित्य त्रिपाठी द्वारा बीते दिन 2 दिन लगातार छापेमारी करने पर कई अवैध कनेक्शन व कई लाखों का बकाया राशि मिला जिनको जेई आदित्य त्रिपाठी द्वारा नोटिस भी भेजा गया था लेकिन कोई भी सुधार अभी तक नहीं आ रहा अधिकतम रोस्टिंग के साथ-साथ फाल्ट का कारण हमेशा बना रहता है जब जेई आदित्य त्रिपाठी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन जेई आदि त्रिपाठी द्वारा फोन ना उठ पाने के कारण कोई समस्या का समाधान नहीं हो पाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here