रामनगर बाराबंकी।
ग्राम पंचायत मलौली तहसील रामनगर निवासी रमेश चंद्र बाजपेयी पुत्र जगदीश चंद्र बाजपेयी ने लेखपाल पर एकपक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि उनके घर के सामने से एक नाला है और उसी नाले के ऊपर से आने जाने का कच्चा रास्ता है और कई वर्ष बीत जाने के बाद भी पक्का रास्ता नहीं बनाया गया जिससे बरसात के समय घर के अंदर तक पानी भर जाता है पीड़ित ने काफी बार ऑनलाइन के माध्यम से व मौखिक रूप से अधिकारियों से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और अभी जब लेखपाल द्वारा उस रास्ते की पैमाईश की जा रही थी तो लेखपाल के द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए ये कहा की 20000 रूपये की माँग करने लगे और बोला कि तुम्हारा घर तालाब के अंदर आता है और ये अवैध है जबकि पीड़ित के अनुसार गाँव में कई घर हैं जो तालाब के अंदर आते हैं जिनको लेखपाल द्वारा वैध बताया गया। जिस पर पीड़ित का कहना है कि उसने लेखपाल से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि गाँव में जितने भी घर तालाब के अंदर आते हैं उन सब घरों की पैमाईश हो और जो भी घर अवैध पाये जाते हैं तो उन पर उचित कार्यवाही की जाए जिससे पक्का रास्ता बनने का कार्य जल्द से शुरू हो सके। देखना यह है की खबर प्रकाशित करने के बाद कार्यवाही होती है या नहीं।