/बाराबंकी कोतवाली क्षेत्र महादेवा चौकी क्षेत्र टटेरपुर के रहने वाले किसान भोलानाथ पुत्र रामखेलावन थाना व तहसील रामनगर जनपद बाराबंकी के मूल निवासी हैं।
भोलानाथ का कहना है की मैंने अपनी शीशम लकड़ी माफिया पप्पू पुत्र कमालु महादेवा व निसार पुत्र गुलाम हुसैन टटेरपुर मुजरे लैन इन्हीं दोनों लोगों के हाथ मैंने अपनी शीशम के पेड़ बेचे थे। जिसमें बयाने के तौर पर पप्पू पुत्र कमालु ने मेरे घर आए । तो हमने पप्पू पुत्र कमालु ठेकेदार से बताया। कि मैं लेखपाल से नाप करवा लूं तब आप पेड़ काटना। जबरन मुझे ₹1000 पप्पू ठेकेदार ने दिया और मुझसे कहा की आप कोई फिक्र मत करिए। हमारे सभी अधिकारियों से बातचीत है। यह कहकर मेरे घर से वापस चले आए। दूसरे दिन लकड़ी माफिया पप्पू पुत्र कमालू ने शीशम काटना चालू कर दिया। भोलानाथ ने कहा कि जब मुझे गांव के लोगों द्वारा मालूम हुआ तब मैं मौके पर पहुंचा। उनका यह भी कहना है की किसी के द्वारा कोतवाली रामनगर, पर शिकायत हो गई। मौके पर देखा तो दोनों तरफ महादेवा चौकी की पुलिस फोर्स व कोतवाली रामनगर की पुलिस फोर्स पहुंच कर अवैध शीशम की लकड़ी वन विभाग अधिकारी से बगैर परमिट बनवाए हुए। बेखौफ निडर होकर के शीशम कटवा रहे थे। भोलानाथ किस का यह भी कहना है की पुलिस ने शीशम को अपने कब्जे में लेकर ट्रैक्टर ट्राली पर लादवा कोतवाली रामनगर ले गई। और मौके से लकड़ी माफिया पप्पू ठेकेदार फरार हो गए। किसान का यह भी कहना है कि जब मैं पप्पू ठेकेदार से₹25000 जो मैंने अपनी शीशम इनके हाथ बेची थी। लकड़ी माफिया पप्पू पुत्र कमालू ठेकेदार ने पैसा देने से मना कर दिया। तब मैं निसार पुत्र हुसैन से जो टटेरपुर निवासी है उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि आपका पैसा मिल जाएगा। किसान का कहना है की दोबारा मैं फिर अपने ₹25000 मांगे तो पप्पू ठेकेदार ने कहा कि जहां तुम्हें जाना हो जाव मैं आपकी शीशम कटवाली है अब मैं आपको एक पैसा नहीं दूंगा। किसान का यह भी कहना है कि मुझसे अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए पैसा देने से इनकार कर दिया। तब मैं कोतवाली प्रभारी रत्नेश पांडे को मैंने₹25000 पप्पू ठेकेदार से पैसा दिलवाने हेतु वह चोरी चोरा मेरी शीशम काटने पर कार्रवाई करने के लिए एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिनांक 2/10/सन 2023 को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें पप्पू ठेकेदार के ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही मेरा₹25000 दिलाया गया है किसान भोलानाथ का यह भी कहना है अगर लकड़ी माफिया पप्पू पुत्र कमालू से ₹25000 नहीं दिलाया जाएगा तो मैं माननीय मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी इन सभी उच्च अधिकारियों से अपनी गुहार लगाऊंगा। अब देखना या है की किसान भोलानाथ पुत्र रामखेलावन को पुलिस द्वारा पैसा दिलाया जाता है की शिकायत्री प्रार्थना पत्र को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है