ससुराल आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप गांव किनारे पड़ा मिला युवक का शव सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम भेजा 3 साल पूर्व ममाने में युवक की हुई थी शादी पत्नी से दहेज उत्पीड़न का चल रहा था मुकदमा
निमंत्रण पर अपने ननिहाल मामा के घर आया था मृतक युवक जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के महावतपुर असहट गांव की घटना मृतक युवक की पहचान सातों जोगा क्योंटरा निवासी अमित के रूप में हुई।