ब्रेकिंग न्यूज
बस्ती
खबर बस्ती से
जनपद बस्ती थाना दुबौलिया के अंतर्गत हुए अनुसूचित जाति के हत्याकांड मामले में मा. बुद्धेश राना जिला अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी बस्ती के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मुलाकात किया गया और पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल चाल जाना गया जबकि पीड़ित परिवार पुलिस के कारवाई से असंतुष्ट हैं और दुबौलिया पुलिस कई दिन होने के बाद भी मुख्य आरोपी को पकड़ने में असफल हैं बहुजन मुक्ति पार्टी के अध्यक्ष एंव भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष आर.के आरतियान का कहना है कि हमे डर है कि जल्दबाजी में मुख्य आरोपी को बचा कर किसी निर्दोष को न फंसा दिया जाये जबकि विगत घटना के दिन से ही 70 से अधिक उम्र के बुजुर्ग को थाने में बैठाकर रखी है दुबौलिया पुलिस अपितु अगर वह हत्यारा है तो उसे जेल भेंजे नहीं तो फिर आखिर क्यों इतने दिनों से बुजुर्ग को किसके कहने से बैठाएं हुए हैं दुबौलिया पुलिस जब कि सवाल यह है कि क्या अभी तक पुलिस की पूछताछ पूरी नही हो पा पायी है जबकि पीडित परिवार का कहना है कि जो भी अभियुक्त इस हत्या काण्ड में शामिल हैं उनको जल्दी गिरफ्तार कर प्रशासन पीडित को न्याय दिलाने का काम करें जबकि जो भी इस घटनाक्रम में शामिल नहीं है उनको बेवजह परेशान न किया जाये इस घटनाक्रम में कुछ गांव वालों से बात हुई है जिससे पता चला है गांव के दबंग प्रतिष्ठित पद पर आसीन सवर्ण व्यक्ति के कहने पर कुछ लोगों को बेवजह ही फंसाया जा रहा है,या फंसाया जा सकता हैं जबकि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी हर स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है और
बहुजन मुक्ति पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है तथा अभी तक जो भी कारवाई कर रही है थाना दुबौलिया पुलिस संदेह के घेरे में है अगर कल तक दुबौलिया पुलिस निष्पक्ष जांच कर मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ती है और निर्दोषों को नहीं छोडती है तो प्रशासन को सूचना देने के तुरंत बाद दुबौलिया थाना प्रभारी के खिलाफ व उच्च स्तरीय जांच हेतु बहुजन मुक्ति पार्टी बस्ती आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी ।
बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020