ब्रेकिंग न्यूज
बस्ती
बस्ती से बडी खबर

जनपद बस्ती मे चोरो बदमाशों के आगे आज कानुन व्यवस्था सुचारु रूप से नही चल पा रही है बढते अपराधों और अपराधियों पर अंकुश लगाने मे लाचार और मजबूर दिख रही प्रशासन व्यवस्था दराअसल जनपद बस्ती के थाना गौर अन्तर्गत कछिया गाव मे बीती रात दो घरो मे चोरो ने चोरी कि घटना को अंजाम देते हुये लाखो की चोरी करके फरार हो गये है जबकि इतनी सरलता से चोरी कि वारदात को अन्जाम दिया गया कि घरवालो और आस पास वाले को भनक तक नही लगी जबकि शातिर चोरो ने हाथ इस कदर साफ कर लिया लाखो का माल लेकर हुये माल माल जबकि कछिया निवासी कंचन सिंह और वीर बहादुर सिंह के घर को चोरो ने एक साथ बनाया निशाना और लाखो का कर लिया गोलमाल जबकि छत के सीडी का दरवाज तोडकर घुसे चोरो ने घटना को दिया अन्जाम जेवर और कीमती कपडे लेकर हो गये फरार सूचना पर पहुची गौर पुलिस सम्वैधानिक कार्यवाही करते हुये जांच मे है जुटी सवाल यहा एक से उठ रहे है अनेक क्या गौर पुलिस और प्रशासन चोरी कि घटना को खुलासा कर पायेगी या फिर जांच को सांच दिखाकर फाईल मे बन्द हो जाएगी जबकि अगर प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारीयो तथा कानुन के आगे नेताओ मन्त्रीयो को घुटने पर लाने का पावर प्रशासन व्यवस्था मे सम्वैधानिक अधिकार मे दिया गया है लेकिन ऐसा कौन सा जंग लगा हुआ है प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारीयो मे जो अपराध और अपराधियों पर नियन्त्रण अंकुश नही लगा पा रही है पटाखे कि तरह सटाके लगाने वाली प्रशासन व्यवस्था किसके इसारे पर लाचार और बेबस बनी बैठी है जनपद बस्ती मे अपराधों का बढता हुआ नजारा देखने के लिये प्रशासन व्यवस्था लागु नही होती अपितु अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये प्रशासन व्यवस्था लागू होती है

बस्ती से
व्यूरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here