फतेहपुर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ग्लोबल पब्लिक स्कूल में ताइक्वांडो एसोसिएशन आफ फतेहपुर द्वारा तेज स्टेट गेस्ट हाउस राधा नगर में आयोजित हुई द्वितीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले बच्चों की टीम का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया l
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रखर शुक्ल ने विद्यालय के ताइक्वांडो कोच भारत वर्मा, स्कूल कोच हिमांशु मिश्रा, एवं टीम मैनेजर नम्रता त्रिपाठी सहित सभी बच्चों का पुष्प हार पहना करके तथा मुंह मीठा करा कर के स्वागत एवं सम्मान किया तथा विद्यालय के प्रबंधक उमेश गुप्त ने विद्यालय का नाम रोशन करने वाली टीम को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं प्रदान करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया l
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रखर शुक्ल ने इस अवसर पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भविष्य में भी उन्हें इससे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करके सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने का प्रयास करते रहना है l
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा I