दीपक कुमार मिश्रा

सिरौली गौसपुर बदोसराय में सालहा साल की तरह इस साल भी ऐतिहासिक छठी बदोसराय में मनाई गई जिसमें कई हजार का मजमा इस जुलूस में देखने को मिला यह जुलूस कस्बा किंतुर से निकलकर कस्बा बदोसराय में ढोल तासों के साथ पहुंचा और बदोसराय के जुलूस में बाराबंकी जिले के कोने-कोने से लोग इस छठी में शामिल हुए जिसमें जगह-जगह इमामे हुसैन के नाम से शिरीनी,बांटी गई,और शर्बत,पिलाया गया आशिके इमामे हुसैन ने या हुसैन या हुसैन के नारे लगाते हुए नजर आए यह जुलूस कस्बा किंतूर से निकला और बदोसराय से होता हुआ हजरतपुर ओर हसनापुर से होकर फिर कस्बा किंतुर में आकर समाप्त हुआ इस जुलूस की निगरानी थाना कोतवाली बदोसराय के थाना अध्यक्ष संतोष कुमार भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ चप्पे चप्पे पर अपनी पैनी नज़र बनाई रखी और यह जुलुस शांतिपूर्वक किंतूर तक पहुंचा कर समाप्त कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here