सूबे के मुखिया योगी जी कि पुलिस को खुला चैलेन्ज देते हुये दबन्ग बदमशों ने दिन दहाड़े युवक मोहित यादव को अपहरण कर लिया और पुलिस प्रशासन हाथ पे हाथ रखे देखती रह गयी बीस बर्षीये युवक मोहित यादव का पता नही चल पाया है लखनऊ से लेकर बस्ती तक पुलिस प्रशासन कि पुलिस सुराग लगा रही है दराअसल लाल गंज थाना क्षेत्र के सुकरौली निवासी मोहित यादव पुत्र मुकेश यादव पिकौरा दत्तुराय निवासी अविनाश सिंह के मकान मे किराये पर रहकर पढाई करता है अविनाश ने तहरीर देकर कहा है कि दो बाईक पर पाच लोग सवार होके मेरे मकान से बुलाकर मोहित को अगुवा कर लिया और मारते पीटते जबरन दबाव बनाकर गाडी पर बैठा ले गये मामले को सुनते ही सपा जिलाअध्यक्ष एंव सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव ने अपने सहयोगी के साथ जिलाअधिकारी और एसपी को ज्ञापन देते हुये पत्रकारो से बार्ता मे कहा कि योगी राज मे गुण्डई चरण सीमा पर है पुलिस प्रशासन के सं रक्षण मे जो अपराधी को सं रक्षण मिल रहा है अपराधी खुलेआम घुम रहे है और दूसरे तरफ पुलिस अधिकारीयो ने बारह घण्टे का समय लेते हुये पुलिस पुलिस प्रशासन सकुशलता मोहित को ढुढ कर वापस करने का वादा किया है

बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here