खागा/फतेहपुर

✍️फतेहपुर जनपद के सीएचसी हरदों में मरीज कम कबूतर और कुत्ते तान्डव। सीएचसी हरदों की हालत इस समय बद से बत्तर है।जब कि गर्मी का समय चल रहा है और अस्पताल में पीने का पानी तक नही अस्पताल में आने वाले मरीज बाहर से पाउच,बोतल का पानी खरीद कर पीते है।साथ ही मरीजो के वार्ड में कबूतर के घोंसले बने हुए है।बड़ी बात तो यह है कि वही बगल में बने महिला जच्चा बच्चा वार्ड में कुत्ते आराम फरमा रहे है।जिनको देख के अनदेखा कर दिया जाता है।वही अस्पताल परिसर में लगा नल ठूंठ बना खडा,
हालत तो यह है कि अगर कोई गंभीर मरीज आ जाए तो प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल रैफर कर दिया जाता है।न यहाँ कोई हड्डी का डॉक्टर है न ही आंख कान का ।अस्पताल में कर्मचारियों ने भी बताया कि अस्पताल के नल की मोटर काफी समय से खराब पड़ी है इस लिए पानी की किल्लत है।वही जहा लोग हाँथ मुह धोते है वहाँ पर दीवारों पर पान मसाला खा कर थूका गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here