संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरूई गांव में रात्रि को दीवार काट कर हजारों रूपये का माल और अलमारी में रखे रूपये चोरों ने पार कर दिया।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के बेरूई निवासी आशीष पांडेय पुत्र कृपा शंकर ने बताया कि गुरुवार की रात को कारखाने से अज्ञात चोरों द्वारा पीछे की दीवार तोड़कर कर कारखाने में रखा सामान चुरा ले गए। जिसमें साइकिल, दो बोरी लाही, पंद्रह लीटर तेल सहित अलमारी में रखे लगभग बीस हजार रूपये चोरों ने पार कर दिया। सुबह जब आशीष अपने कारखाने को खोला तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कारखाने के पीछे टूटी हुई दीवाल को देखते हुए खेतों की तरफ बढ़ने पर लगभग दो सौ मीटर दूर पर टूटी हुई अलमारी पड़ी दिखी। जिसमें से अलमारी को तोड़कर रूपये गायब मिले।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।