इगलास/अलीगढ़
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी रिंकू शर्मामैं लगभग 10:00 बजे अपने घर के बाहर बैठा था तभी भूदेव प्रसाद, नवीन कुमार, दीपक कुमार ,सोनू निवासी डुमेडी अपने हाथों में लाठी डंडा के साथ आ गए वह मेरे साथ मारपीट करने लगे शोर सुनकर मुझे बचाने के लिए रचना ,सुनील शर्मा ,नीरज यह लोग आ गए तो इन लोगों के साथ भी मारपीट करने लगे गाली दी जिससे हम सभी को काफी चोटे आई है उस दिन सुनील शर्मा को चिकित्सा परीक्षण करवाया गया विपक्षी गण हम सभी को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए हमारी कंप्लेन लिखे और उनको कड़ी से कड़ी सजा दे